आगरा स्मार्ट न्यूज़ के इस एपिसोड में RJ Ankit के साथ सुनिए, शाहगंज के कोठी मीनाबाजार में कल से मिडनाइट बाज़ार फागुन महोत्सव की शुरुआत हुई, डॉ बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की समय सीमा को बढ़ा दिया है, सत्र 2021-2022 की मुख्य परीक्षा के लिए अब छात्र 15 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे और आगरा शहर मैं स्थित खाटूश्यामजी मंदिर में खेली गई रसभरी,अंगूर और अन्य फलों की होली।